100+ Very Sad Heart Touching Shayari in Hindi With Images
Very Sad Love Shayari - Read Best Sad Shayari Messages in Hindi With Photos, Emotional Sad Shayari For Girlfriend, Very Very Sad SMS For Boyfriend And Sad Shayari Wallpaper.
![]() |
Very Sad Shayari |
Sad Shayari On Life in Hindi With Photos
“उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था “अलविदा” आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतज़ार में..!!”
“दर्द महसूस भी होता है, दिल आज भी तड़पता है
तेरी एक झलक के लिए दिल आज भी तरसता है”
![]() |
Very Sad Love Shayari |
“आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है,
न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है,
यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का,
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है।”
“मत रहो हमसे इतना दूर के अपने फैसले पर अफसोस हो जाए, कल को शायद ऐसी मुलाकात हो हमारी, आप लिपटकर रोए और हम खामोश हो जाए।”
![]() |
Emotional Sad Shayari |
“कभी रो लेने दो कंधे पर सर रखकर मुझे,
की दर्द का बवंडर अब संभाला नहीं जाता,
कब तक छुपाकर रखे आंखो म इसे,
की आंसुओ का समंदर अब संभाला नहीं जाता।”
Very Sad Shayari Shayari For Girlfriend
![]() |
Painful Sad Shayari |
“अरमान था तेरे साथ जिंदगी बिताने का,
शिकवा है खुद के खामोश रह जाने का,
दीवानगी इस से बढकर और क्या होगी,
आज भी इंतजार है तेरे आने का”
मुझे बहुत प्यारी है, तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
चाहे वो मेरे दिल का दर्द हो या मेरी आँखों का पानी।
![]() |
Dard Bhari Shayari |
“तुझे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक़्त ने
कभी खुद से भी सवाल कर क्या तू वही है”|
“ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है।”
![]() |
Gam Ki Shayari |
“कुछ गीले शिकवे हो तो दूर कर लेने चाहिए,
खामोशियां अच्छी नहीं होती रिश्तों के बीच।”
Emotional Sad Shayari
![]() |
Dard Ki Shayari |
“बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं।”
“कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,
जब कोई याद आता है तो बहुत रुलाता है।”
![]() |
Dard Bhari Sad Love Shayari |
“इतनी हिम्मत तो नहीं मुझमे की दुनिया से छीन लू तुझे
लेकिन तुझे मेरे दिल से कोई निकाले
इतना हक़ तो मैने खुद को भी नहीं दिया”
“वो सिर्फ मोहब्बत नही जमाना थी मेरा,
मैं उस से कुछ छुपाता ही नही था…!!!”
![]() |
Heart Touching Sad Shayari |
“ये जो हालात है, यकीनन एक दिन सुधर जाएंगे, पर अफसोस के कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे।”
Very Sad Bewafa Shayari
![]() |
Heart Broken Sad Shayari |
“ना तो अनपढ़ रहे न ही काबिल हुऐ हम खामखा ऐ इश्क तेरे स्कूल में दाखिल हुए.”
“कुछ तन्हाईयां बेवजह नहीं होती, कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं।”
-
“हमने सोचा था की बताएंगे,
सब दुःख दर्द तुमको।
पर तुमने तो इतना भी न
पूछा की खामोश क्यों हो!”
“बदल जाते है वह लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दिया जाए।”
-
“सोचा न था वो शख्स भी इतना जल्दी साथ छोड़ जाएगाजो मुझे उदास देखकर कहता था.. मैं हूँ ना।”
Dil Tutne Ki Sad Shayari
“ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है
साथ कभी कभी,
कुछ मजबूरियां मुहब्बत से
भी ज्यादा गहरी होती है।”
“किसकी पनाह म तुझे गुजारे ए ज़िन्दगी, अब तो रास्तों ने भी कह दिया है, घर क्यों नहीं जाते।”
-
“दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया,
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे,
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया”
Read Also : 101+ Best Gujarati Shayari
“ये जो तुम्हारी याद है ना बस, यही एक मेरी जायदाद है…!!!”
-
“कितने अजीब है जमाने के लोग खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है।”
Dard Bhari Sad Shayari in Hindi
“निकाल दिया उसने अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज की तरह, ना लिखने के काबिल छोडा ना जलाने के”
Read Also : 151+ Best Good Morning Images With Shayari
“अब तो हर रोज आपसे मिलने को जी करता है कुछ सुनने और सुनाने को जी करता है और आपके मनाने का अंदाज कुछ ऐसा हैकी एक बार फिर से रूठ जाने को जी करता है”
-
“जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को..!
अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले…!!”
-
“मैं क्यों पुकारू उन्हें की लौट आओ
क्या उन्हें खबर नही है के
उनके सिवा कोई नही है मेरा।”
Read Also : 199+ Best Best Shayari
“झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतज़ार किया,
वो जान ही न पाई जजबात मेरे,
जिसे दुनियाँ में मैंने सबसे ज्यादा प्यार किया.”
Sad Love Shayari With Photos
“मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की।”
-
“हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया,
एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं।”
Read Also : 251+ Best Shero Shayari
“अब मेरे हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था”
-
“प्यार किया तुझको दिलोजान से,
इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया,
भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक,
लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया।”
-
“अजीब सी थी वो, मुझे बदल कर खुद बदल गई”
Two Line Sad Shayari
“दिल टूटा है संभलने मे कुछ, वक़्त तो लगेगा साहब, हर चीज इश्क़ तो नहीं, की एक पल में हो जाए।”
Read Also : 299+ Best Shayari On Life
“कौन कहता है कि सिर्फ नफरतों मे ही दर्द होता है,
कभी कभी बेंपनाह मुहब्बत भी बहुत दर्द देती है।”
-
“बुरा तो तब लगता है, जब हम एक ही इंसान से, बात करना चाहते हो और वो हमे इग्नोर करता है।”
-
“जिंदगी में अक्सर कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं,
जिनको सिर्फ चाहा जा सकता है पाया नही..
क्यूँ के वो किसी ओर की किस्मत में होते है।”
-
“मुझे तुझ से नही नही तेरे अंदर बैठे रब से मोहब्बत है, तुम तो बस एक ज़रिया हो मेरे इबादत का”
One Liner Sad Shayari For Whatsapp
“नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों ना हो, पर तुझे छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते”
-
हालात कह रहे है अब वो याद नही करेंगे
ओर उम्मीद कह रही है थोड़ा और इंतजार कर।
-
“किसी का दिल इतना भी मत दुखाओ कि…
वो खुदा के सामने तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े”
-
ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ
दर्द ही दर्द है, सुबह- शाम इसलिए चुप हूँ।
कह दु ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आया तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।
-
बिछड़ के हम से फिर किसी के भी न हो सकोगे, तुम मिलोगे सब से मगर हमारी ही तलाश में।
Sad Shayari Quotes
दर्द ही सही मेरे इश्क़ का इनाम तो आया,
खाली ही सही होठों तक जाम तो आया,
मैं हूँ बेवफा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही चलो उसके लबों पर मेरा नाम तो आया ..
-
मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है…!
-
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
-
हर किसी के नसीब में कहा लिखी होती हे चाहतें, कुछ लोग दुनिया में आते हे सिर्फ तन्हाइयों के लिए.
-
उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया,
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया.
क्या हुआ हम हुए जो उदास,
उन्होंने तो अपना दिल बहला के देख लिया.
दर्द भरी शायरी
फुर्सत में याद करना हो तो मत करना, हम तन्हा ज़रूर है, मगर फज़ूल नही।
-
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
-
हँसी ने लबों पे थिरकना छोड़ दिया है,
ख्वाबों ने पलकों पे आना छोड़ दिया है,
नही आती अब तो हिचकियाँ भी,
शायद आप ने भी याद करना छोड़ दिया है.
-
बहुत खुशनसीब होते है वो लोग, जिनका प्यार उनकी कदर भी करता है और इज़्ज़त भी।
-
कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख्मी नही होते, रास्ते गवाह है, बस कमबख्त गवाही नही देते।
वेरी सेड़ शायरी हिन्दी मे
दिल में हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कुराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ खुशी में साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है।
-
अगर कोई आप पर आँख बंद करके भरोसा करे, तो आप उसका भरोसा तोड़ कर ये अहसास मत करवाओ कि वो अंधा है।
-
दुनियां बहुत मतलबी है, साथ कोई क्यों देगा, मुफ़्त का यहाँ कफन नही मिलता, तो बिना गम के प्यार कौन देगा।
-
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता;
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता;
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में;
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता
-
काश कोई इस तरह वाकिफ हो मेरी ज़िन्दगी से कि में रोऊँ और वो मेरे आँसू पढ़ ले।
सेड़ लव शायरी
मुझे इश्क है बस तुमसे नाम बेवफा मत देना,
गैर जान कर मुझे इल्जाम बेवजह मत देना,
जो दिया है तुमने वो दर्द हम सह लेंगे मगर,
किसी और को अपने प्यार की सजा मत देना ।।
-
कल रात को खोल कर देखी यादो की किताब..रो पड़े की क्या क्या खोया है हमने ऐ ज़िंदगी।
-
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं,
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं।
-
वक़्त के साथ सब कुछ बदल जाता है…लोग भी, रिश्ते भी, एहसास भी और कभी कभी हम खुद भी।
-
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
कि मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी।
प्यार का दर्द शायरी
कैसे बुरा कह दूँ तेरी बेवफाई को, यही तो है जिसने मुझे मशहूर किया है.
-
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
-
जिस दिन आप ज़मीन पर आए..वो आसमान भी खूब रोया था, आखिर उसके आंसू थमते भी कैसे उसने हमारे लिये अपना सबसे प्यारा सितारा खोया था।
-
इश्क हमें जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है।
इश्क नहीं किया तो करके देखो जालिम,
हर दर्द सहना सीखा देता है।।
-
हमने मुहब्बत के नशे में आकर उसे खुदा बना डाला..होश तब आया जब उसने कहा खुदा किसी एक का नही होता।
गम की शायरी
यू ना कहो के ये किस्मत की बात है…मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है।
-
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।
-
उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था, अपना भी नही बनाया और किसी और का भी ना होने दिया।
-
मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी..बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी..खुदा से दुआ मांगी मरने की..लेकिन उसने भी तड़पने के लिए ज़िन्दगी दे दी।
-
बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
ख़त भी उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में भी आग लगा कर आया हूँ।
आँसू शायरी
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभालना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है।
-
अगर कुछ सीखना है तो खामोशी को पढ़ना सीख लो..वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो हजारों निकलते है।
-
कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये,
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह,
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए,
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह।
-
कितना बुरा लगता है, जब बादल हो और बारिश ना हो, जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो, जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।
-
“तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा, वरना खेल तो इतने खेले है मैंने कि कभी भी हारा नहीं”
प्यार की दर्द भरी शायरी
“किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो, मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है, लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले”
-
“ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुख दिल टूटने पर नही भरोसा टूटने पर होता है, क्योंकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है।”
-
उसे क्या फर्क पड़ता है बिछड़ने से
मोहब्बत तो मेरी थी न उसकी तो नहीं
-
कोई ठुकरा दे तो हस कर सह लेना
मोहब्बत में जबरदस्ती नहीं होती है
-
आज कल प्यार भी चाइना मोबाइल जैसा हो गया है
ज़्यादा दिन चलता नहीं
सेड़ बेवफा शायरी
जब कोई मेरे वजह से हर्ट होता है न
तो उससे ज्यादा मुझसे हर्ट होता है
-
जिनके दिल बहुत अच्छे होते है
अक्सर उनकी किस्मत ख़राब होती है
-
मै तुझसे नहीं तुम्हारे वक़्त से नाराज़ हूँ
जो तुझे कभी मेरे लिए ना मिला
-
बात तो सिर्फ एहसासों की है दोस्तों
वरना मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती
-
बहुत स्पेशल होता है वो गिफ्ट जो
हमें हमारे स्पेशल वन से मिला हो
इश्क़ मोहब्बत शायरी
खुशियाँ छोटी हो या बड़ी
फैमिली के साथ एन्जॉय करने का मज़ा ही कुछ और आता है
-
लोग यहाँ एक दूसरे को परखते ज़यादा है
मगर एक दूसरे को समझते कभी नहीं है
-
सारी दुनिया की ख़ुशी अपनी जगह
उन सबके बीच तेरी कमी एक जगह
-
ना मेरा दिल बुरा था
ना उसमे कोई बुराई थी
सब नसीब का खेल है
बस किस्मत में जुदाई थी
-
किसी लड़की की ज़िन्दगी बर्बाद करने से पहले एक बार
अपनी बहन की मुस्कराहट ज़रूर याद कर लेना
सेड़ शायरी इन उर्दू
यकीन मानो रिश्ता तोड़कर एक बार रोना
रिश्ते में रहकर रोज रोज रोने से लाख गुना बेहतर है
-
मोहब्बत वो चीज है मेरे दोस्त
जो हस्ते हुए को भी रुला देती है
-
हर किसी को कोई अपना ऐसा मिले
जो कभी उसे रोने न दे
-
परफेक्ट रिलेशनशिप का मतलब है
थोड़ी सी तकरार और ढेर सारा प्यार
-
गलती चाहे किसी की भी हो
झुकता हमेशा वही है
जिससे रिश्ते की कदर हो
और उसे निभाने की फ़िक्र
Read Also :
Thanks For Reading Best Sad Shayari in Hindi With Images.