रोमांटिक शायरी | 143+ Best Romantic Shayari For GF/BF in Hindi 2020
Are You Find Some Best Romatic Shayari ..?
Read Best Romantic Love Shayari in Hindi And English And Share With Your Love On Whatsapp, Facebook And Instagram.
रोमांटिक लव शायरी | Latest Romantic Shayari in Hindi
Find Latest Collection Of रोमांटिक शायरी, romantic shayari on love in hindi, romantic shayari for girlfriend, romantic shayari for boyfriend, romantic shayari for wife, romantic shayari for husband, romantic shayari in english, romantic shayari messages, romantic quotes in hindi and new romantic shayari in hindi
Table Of Content
रोमांटिक शायरी
![]() |
रोमांटिक शायरी |
करना है हाल-ए-दिल बयान तुझसे,
मेरी ज़िंदगी बदल देगा तेरा इकरार भी तेरा इनकार भी!!
रोमांटिक शायरी इन हिंदी
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू.
इश्क़ तो बस नाम दिया है दुनिया ने, एहसास बयां कोई कर पाये तो बात हो .
Romantic Shayari On Love
तुम तरसती निगाहों को नुमाया न करो
साहिलों की तरह तुम मिले थे कहीं
वो शायरी है, गजल है या फसाना है
राज-ए-मुहब्बत इज़हार के काबिल नहीं होता
दर्द को देखकर मुंह मोड़ना आसान नहीं
इश्क हटा दोगे सीने से, आखिर क्या रह जाएगा
तेरी खामोशी किसी सदमे की निशानी है
उस हुस्न के सितम हम कैसे बयां करें
तू मेरे शहर से भी गुजर जाएगा एक दिन
दिल थाम कर जाते हैं हम राहे-वफा से
Read Also : 100+ Best Best Shayari in English
2 Line Mohabbat Shayari
हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
नजाकत ले के आँखों में,
वो उनका देखना तौबा,
या खुदा हम उन्हें देखें
कि उनका देखना देखें।
Romantic Shayari in Hindi
मेरे खुदा मुझे लाखो मे छांट के दे दे,
एक ऐसा इंसान जो कांटो पे भी साथ चलता हो!!
Pyar Mohabbat Ki Shayari
आपकी मुस्कराहट ने हमें बेहोश कर दिया,
आपकी मुस्कराहट ने हमें बेहोश कर दिया,
हम होश में आने ही वाले थे,
की आपने फिर से मुस्कुरा दिया.
रोमांटिक शायरी व लव
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर .तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है।
Romantic Shayari in English
एक खाव्ब जो देखा था हमने
सोचा था कि सच हो जाएगा
गर जानते जुर्रत न करते
कि इतना हमें तड़ पाएगा |
Ishq Mohabbat Shayari
जरा छू लूँ तुमको2 कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।
रोमांटिक शायरी हिंदी
मेरी निगाह-ए-शौक़ भी कुछ कम नहीं मगर,
फिर भी तेरा शबाब तेरा ही शबाब है।
Romantic Sad Shayari
उजाले अपनी यादो के हमारे साथ भी रहने दो,
ना जाने किस गली मैं ज़िंदगी की शाम हो जाए!!
Pyar Mohabbat Wali Shayari
मस्त नज़रों से देख लेना था
अगर तमन्ना थी आज़माने की,
हम तो बेहोश यूँ ही हो जाते
क्या ज़रुरत थी मुस्कुराने की.
रोमांटिक लव शायरी
तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है,मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है.
Funny Romantic Shayari
मैं जब भी अकेला होता हूँ
तेरी यादें साथ निभाती हैं
कैसे न कहूँ इनको अपना
मेरे दिल को ये बहलाती हैं ।
Mohabbat Shayari in Hindi
सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है,
शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा,
दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में,
शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा।
लव रोमांटिक शायरी
नहीं बसती किसी और की सूरत अब इन आँखो में,
काश कि हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता।
Romantic Shayari For Girlfriend
तुझे सब का ख्याल है पर मेरा नहीं,
मुझे बस तेरा ख्याल है और किसी का नही!!
Urdu Mohabbat Shayari
आँखों में रहने वाले को याद नहीं करते,
दिल में रहने वाले की बात नहीं करते,
हमारी तो रूह में बस गए हो आप,
तभी तो मिलने की फ़रियाद नहीं करते!
Romantic Shayari On Love in Hindi
![]() |
Romantic Shayari On Love in Hindi |
जाती नही आँखो से सूरत तेरी, ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी!
तेरे जाने के बाद होता है महसूस यूँ, हमे और भी ज़्यादा है ज़रूरत तेरी!!
रोमांटिक शायरी हिंदी में
अजीब रंग में गुजरी है जिंदगी अपनी.दिलो पर राज़ किया और मोहब्बत को तरसे.
रिश्ता एक बार जो बन जाए
हर हाल निभाना पड़ता है
दिल रीता भी हो महफिल में
फिर भी मुस्काना पड़ता है ।
Read Also : 100+ Best Shayari Images
Romantic Shayari For Boyfriend
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।
Love Mohabbat Shayari
मुद्दत के बाद उसने जो आवाज़ दी मुझे,
कदमों की क्या बिसात थी साँसे ठहर गयीं।
रोमांटिक शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
तनहा खुद को कभी मत होने देना,
अपनों को कभी रोने मत देना,
आप बहुत ख़ास हैं हमारे लिए..
इस ख़याल को अपने से कभी जुदा होने मत देना!
New Romantic Shayari For FB
मेरे दिल मे तुम रहना तुम्हारे दिल मे हम रहेगे!
जब भी किसी का दिल टूटे तो एक दूजे को थाम लेंगे!!
Mohabbat Shero Shayari
काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता,बात करना न सही , देखना तो नसीब होता.
रोमांटिक शेरो शायरी
तेरा साथ जो मुझको नसीब हुआ
मैं भी जिन्दगी के करीब हुआ
ये जहाँ ही सारा बदल गया
मेरे साथ भी ये अजीब हूआ।
Most Romantic Shayari Ever
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
Sad Mohabbat Shayari
पहली मोहब्बत थी और हम दोनों ही बेबस,
वो ज़ुल्फ़ें सँभालते रहे और मैं खुद को।
शायरी रोमांटिक
दिल की नाज़ुक धड़कनो को..
मेरे सनम तुमने धड़कना सिखा दिया,
जब से मिला है तेरा प्यार दिल को,
गम में भी मुस्कुराना सिखा दिया.
Very Romantic Shayari in Hindi
लबो से छु कर इक जाम देते जाना,
हाथों से अपने एक पैगाम देते जाना,
मेरी मोहब्बत को ठुकराया जो तूने,
तो इसे दोस्ती का नाम देते जाना.
Shayari On Izhar E Mohabbat
उस दौर से गुज़री है दास्ताने मोहोब्बत हमारी,
लम्हों ने ख़ता की थी, सदियों ने सज़ा पाई!!
हिंदी शायरी रोमांटिक
उसकी निगाहों में इतना असर था ,खरीद ली उसने एक नज़र में ज़िन्दगी मेरी.
Best Romantic Love Shayari
मैं तुझसे माँगू और क्या
बिना माँगे ही सब दे दिया
मै मरते-मरते जी ही उठा
तुमने जब मुझको अपना कह दिया ।
Shayari Mohabbat Ki
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
रोमांटिक हिंदी शायरी
बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,
बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,
कभी तुम यह दिल तोड़ कर मत जाना,
हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में।
Romantic Status Shayari
ज़िन्दगी में कुछ ऐसे लोग हैं,
जो हक़ीक़त में तो सामने आते नहीं,
और सपनो में आकर जाते भी नहीं…
Mohabbat Shayari SMS
दूर जाके तुमसे दूर ना जा सके, कितना रोए किसिको बता ना सके!
गम ये नही की, आप मिल ना सके दर्द बस ये है की, एक पल क लिए भी आपको भुला ना सके!!
Romantic Shayari For Girlfriend
![]() |
Romantic Shayari For Girlfriend |
राज़ खोल देते हैं नाज़ुक से इशारे अक्सर, कितनी खामोश मोहब्बत की जुबां होती है.
हिंदी रोमांटिक शायरी
रिश्ता बनाकर निभाता हू मै
भले खुद को लाख रूलाता हूँ मै
अपने किए मुझें याद नहीं है
अहिंसा औरों के नहीं भुलाता हूँ मैं l
हमें तुमसे मोहब्बत है हमारा इम्तिहान ले लो,
अगर चाहो तो दिल ले लो अगर चाहो तो जान ले लो।
Love Romantic Shayari SMS
Read Also : 100+ Best Dard Shayari
लाखों हसीन हैं इस दुनिया में तेरी तरह,
क्या करें हमें तो तेरी रूह से प्यार है।
Mohabbat Shayari English
भूल न जाऊं माँगना उसे हर नमाज़ क बाद,
यही सोच कर हमने नाम उसका दुआ रक्खा है.
हिंदी लव रोमांटिक शायरी
कभी तो अपने अन्दर भी कमियां ढूंढे,
ज़माना मेरे गिरेबान में झाँकता क्यूँ हैं!!
Sad And Romantic Shayari
जानता हूँ तुम सो गई हो, मुझे पढ़ते हुए ,मगर मैं रातभर जागूँगा, तुम्हे लिखते हुए ।
Mohabbat Dard Shayari
सही ना जाए तुझसे दूरी
मिलन बताओ कब होगा
आकाश जमीं सब मिल जायेंगे
मिलन हमारा जब होगा ।
प्यार भरी शायरी
इजाजत हो अगर तो पूछ लूँ मैं तेरी ज़ुल्फ़ों से,
सुना है ज़िंदगी एक खूबसूरत जाल है साकी।
Sher Shayari Romantic
पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों,
लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी।
Mohabbat Shayari Photos
नाम की क्या बात करते हो,
लोग चेहरे तक भूल जाते हैं,
तुम समुन्दर की बात करते हो,
डूबने वाले तो आँखों में भी डूब जाते हैं.
शायरी प्यार की
ज़ुबान खामोश आँखों मे नमी होगी, यही बस मेरी एक दास्तान-ए-ज़िंदगी होगी!
भरने को तो हर ज़ख़्म भर जाएगा, केसे भरेगी वो जगह जहा तेरी कमी होगी!!
Romantic Shayari For Wife
मेरी रूह तरसती है तेरी खुशबू के लिए ,तुम कहीं और जो महको तो बुरा लगता है।
Mohabbat Shayari Wallpaper
यूँ गैर. सी बातें मत कर तू
मैं भी तो तेरा अपना ही हूँ
यूँ मुझको बिखरने मत्त दे खुदा
मै भी तो किसी का सपना हूँ।
शायरी प्यार की sms
अजब मौसम है, मेरे हर कदम पे फूल रखता है,
मोहब्बत में मोहब्बत का फरिश्ता साथ चलता है,
मैं जब सो जाऊँ, इन आँखों पे अपने होंठ रख देना,
यकीं आ जायेगा, पलकों तले भी दिल धड़कता है।
Romantic Shayari For Boys
किताबों से दलील दूँ,
या खुद को सामने रख दूँ,
वो मुझ से पूछ बैठा है,
मोहब्बत किस को कहते हैं?
Mohabbat Shayari in Hindi Font
हम तो भीगे है तेरे इश्क़ की..
बारिश मैं कुछ इस तरह,
जैसे किसी शायर की..
कलम स्याही में डूबी रहती है. . !!
एकतरफा प्यार शायरी
जाम पे जाम पीने से क्या फायदा, शाम को पी सुबह उतर जाएगी,
अरे दो बूंद मेरे प्यार की पीले, जिन्दगी सारी नशे मे गुज़र जाएगी!!
FB Romantic Shayari
मेरी़ ना रात कटती है , ना ज़िन्दगी वो पगली मेरे वक़्त को इतना धीमा कर गयी.
Mohabbat Shayari For Facebook
तेरे दिल मे रहना चाहता हूँ
मैं कैसे रहूँ यह बता मुझको
भले सच ना हो ऐ मेरे समय
कोई तो क्या दिखा मुझको।
Romantic Shayari For Boyfriend
![]() |
Romantic Shayari For Boyfriend |
दिन में ही मिले रोज हम देखे न कोई और,
सूरज पे ज़ुल्फ़ें डाल कर फिर रात कीजिये।
एक बार अकेले में मुलाकात कीजिये।
प्यार वाली शायरी
खिड़की से झांकता हूँ मै, सबसे नज़र बचा कर
बेचैन हो रहा हूँ, क्यों घर की छत पे आ कर
क्या ढूँढता हूँ, जाने क्या चीज खो गई है,
इन्सान हूँ, शायद मोहब्बत हमको भी हो गई।
चाहोगे अगर आप मुझे
चाहने वालो की तरह,
सवार जाऊंगा मैं भी
बिखरे बालों की तरह…!!
Read Also : 100+ Best SMS Shayari
Romantic Shayari For Girls
तमन्ना नही तुझे पाने की फिर भी ये दिल इतना बेकरार क्यो है,
मुझे पता है की मेरे किस्मत मे तू नही फिर भी इस दिल को तेरे आने का इंतजार क्यो है!!
Mohabbat Sad Shayari
हाथ पकड ले पगली अभी तेरा हो सकता हूँ, भीड़ बहुत है खो भी सकता हूँ.
प्यार मोहब्बत शायरी
हम भी यह वादा करते है
तुम्हें दिलं में अपने बसायेंगे
खुशियाँ ही खुशियाँ देंगे तुम्हे
ना कभी भी तुमको रुलाएंगे ।
Cute Romantic Shayari
हिलने ना पाए होंठ और कह जाए बहुत कुछ,
आँखों में आँखें डाल कर हर बात कीजिये।
एक बार अकेले में मुलाकात कीजिये।
Meri Mohabbat Shayari
यार पहलू में है तन्हाई है... कह दो निकले,
आज क्यूँ दिल में छुपी बैठी है हसरत मेरी।
प्यार भरी शायरी फोटो
तेरी निगाहों के यूं ही कायल थे हम,
क्या जरूरत थी आजमाने की,
यूं ही बेहोश पड़े है तेरी राहों मैं,
क्या जरूरत थी अलग से मुस्कुराने की.
Romantic Couple Shayari
इतनी लंबी उम्र की दुआ मत माँग मेरे लिए,
ऐसा ना हो के तू भी छोड़ दे ओर मौत भी ना आए!!
Punjabi Mohabbat Shayari
दो बूंद मेरे प्यार की पी ले,जिन्दगी सारी नशे मे गुज़र जाएगी.
प्यार की शायरी फोटो
मत पूछ मेरा दीवानापन
तुझे प्यार की देवी कहता हूँ
मेरे दिल में बसे हो तुम ही तुम ही
भले तन से दूर मै रहता हूँ |
Lovely Romantic Shayari
सूखी पड़ी है दिल की ज़मीं मुद्दतों से यार,
बनके घटाएं प्यार की बरसात कीजिये।
एक बार अकेले में मुलाकात कीजिये।
SMS Mohabbat Shayari
बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम,
उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया।
हिंदी शायरी प्यार पर
खामोश रास्तोव में,
तेरा साथ चाहिए…
तनहा है मेरा हाथ,
तेरा हाथ चाहिए…
Beautiful Romantic Shayari
तू एक भी बार हमसे मिली नही वरना,
तेरे ही दिल को तेरे ही खिलाफ कर देते!!
Funny Mohabbat Shayari
हो न हो कुछ तो खास बात है तुझमें,वरना यू रगों मै हर कोई बहता नहीं।
शायरी प्यार भरी
मै कैसे करुँ तारीफ़ तेरी
अल्फ़ाज़ नहीं मिलते मुझको
उफ़ ! चाल तेरी माशा आल्हा
अन्दाज़ नहीं मिलते मुझको |
Romantic Shayari Hindi Me
जब कभी सिमटोगे तुम... मेरी इन बाहों में आकर,
मोहब्बत की दास्तां मैं नहीं मेरी धड़कने सुनाएंगी।
Pyar Mohabbat Shayari Images
तेरा प्यार मेरी जिंदगी में
बहार ले कर आया है,
तेरे आने से पहले हर दिन
पतझड़ हुआ करता था।
Romantic Shayari For Wife
![]() |
Romantic Shayari For Wife |
न छोडना मेरा साथ…
ज़िन्दगी में कभी,
शहयाद में ज़िंदा हूँ…
तेरे साथ की वजह से.
प्यार मोहब्बत की शायरी
मैं तुझपे अपनी जान, तक लुटा दूं,
तू मुझसे मुझ जैसी मोहब्बत तो कर!!
दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है अगर फुरसत मिले तो ख्वाबों मे आ जाना !
Short Romantic Shayari
Read Also : 100+ Best Mahakal Shayari
जिन्दगी तू ही बता तुमने हमको क्या दिया
वर्ना पूछ हमसे तूने छीन हमसे क्या लिया
हमको ही तेरे सितम है सहने की आदत शायद
ज़हर तूने जो दिया हमने भी हँस के पिया I
Pyar Mohabbat Aur Ishq Shayari
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
हिंदी शायरी प्यार भरी
नज़रें मिल जाएं तो प्यार हो जाता है,
पलकें उठ जाएं तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है आपकी चाहत में,
कि कोई अनजान भी...
Dil Romantic Shayari
न शिकवा न गिला रहे आपसे,
तमन्ना है बस एक सिलसिला रहे आपसे,
हसकर फिर रोना नहीं चाहते,
पाने की चाह नहीं बस खोना नहीं चाहते.
FB Mohabbat Shayari
अजीब सा दिल मे एक एहसास है, लगता है मिलने वाला तोहफा कुछ खास है!
ना खेल इस दिल से इस कदर ऐ खुदा, आज बस मे नही जज़्बात है!!
प्यार करने की शायरी
तुमको आता है प्यार पर गुस्सा ,मुझे तो गुस्से पर प्यार आया है .
Cute Romantic Shayari For Her
और कोई बजह नहीं है जीने र्का हमारे
आपकी मुहब्बत मे ही जी रहा हूँ मै
आपकी बातों ने दिया है हौसला तभी तो
दुनिया के दिए हर जख़्म को सी रहा हूँ मै|
Be Inteha Mohabbat Shayari
मेरी ज़िन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं,
मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके।
प्यार क्या है शायरी
ये तो नहीं कि तुम सा जहान में हसीन नहीं,
इस दिल का क्या करूँ ये बहलता कहीं नहीं।
Funny Romantic Shayari
मुद्दत से अकेले थे हम,
एक ज़माने के बाद किसी का मिलना अच्छा लगा..
सागर से गहरी लगी आपकी दोस्ती,
तैरना आता था पर डूब जाना अच्छा लगा..
Izhar E Mohabbat Shayari
उंगलियाँ थक गयी पत्थर तराशते तराशते,
जब सूरत बनी यार की तो खरीदार आ गये!!
पहला प्यार शायरी
तुमको आता है प्यार पर गुस्सा ,मुझे तो गुस्से पर प्यार आया है .
Romantic Shayari For Fiance
जब भी मैं तन्हा कभी बैठा
तेरी यादो के संग बहता गया
तुम गैर. समझते रहे मुझे
मैं तुमको अपना कहता गया ।
Shayari About Mohabbat
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।
सच्चे प्यार की शायरी
अच्छी सूरत नज़र आते ही मचल जाता है,
किसी आफ़त में न डाल दे दिल-ए-नाशाद मुझे।
Indian Romantic Shayari
चाह कर भी जुदा न रह सकोगे,
रूठकर भी खफा न रह सकोगे,
हम रिश्ता ही कुछ ऐसे निभायेगे,
की आप हमारे बिना एक पल भी न रह सकोगे.
Hindi Shayrai Mohabbat Wali
सामान बाँध लिया है मैने भी अब बताओ दोस्त,
वो लोग कहाँ रहते हैं जो कहीं के नही रहते!!
Romantic Shayari For Husband
![]() |
Romantic Shayari For Husband |
मेरी ही तसवीर बनानी थी मुझे ,पर उसमे न जाने क्युं सभी रंग तुम्हारे निकलें.
पति के लिए प्यार भरी शायरी
हमें याद तुम्हारी आती है
क्या तुमको भी हम याद रहे
जो हमसे सबने बोलै हैं
क्या बोल वो सबने तुमसे कहे I
Famous Romantic Shayari
अपने दिल की जमाने को बता देते हैं,
हर एक राज से परदे को उठा देते हैं,
आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका,
जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं।
शायरी प्यार वाली
मुझे सहल हो गई मंजिलें वो,
हवा के रुख भी बदल गये,
तेरा हाथ, हाथ में आ गया,
कि चिराग राह में जल गये।
Nice Romantic Shayari For Couple
जिस के इक़रार का इंतज़ार था मुझे, जाने क्यू उस से इतना प्यार था मुझे!
ऐ खुदा आ ही गया वो हसीन पल, जब उसने कहा तुमसे बहुत प्यार है मुझे!!
Mohabbat Shayari in Urdu Language
मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है माना कि तुझे मेरी मोहब्बत पर शक आज भी है नाव में बैठकर जो धोए थे हाथ तूने पूरे तालाब में फैली मेंहदी की महक आज भी है ।
प्यार का एहसास शायरी
हम याद तुम्हें ही करते रहे
क्या याद कभी हम आए भी
तुम अपने सँग तो रहे सदा
सपनो मे. कभी तुम आए भी l
कब आपकी आँखों में हमें मिलेगी पनाह,
चाहे इसे समझो दिल्लगी या समझो गुनाह,
अब भले ही हमें कोई दीवाना करार दे,
हम तो हो गए हैं आपके प्यार में फ़ना।
Read Also : 100+ Best Rajput Shayari
Best Ever Romantic Shayari
कहा ये किसने कि फूलों से दिल लगाऊं मैं,
अगर तेरा ख्याल ना सोचूं तो मर जाऊं मैं,
माँग ना मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत का,
आ जाऊं इम्तिहान पर तो हद्द से गुज़र जाऊं मैं।
Phir Se Mohabbat Shayari
आग रोशनी देती हैं और जलना ज़मीन को पड़ता,
मोहब्बत निगाहे करती है ओर तड़पना दिल को पड़ता है!!
प्यार भरी शायरी हिन्दी में
वो सामने है मेरे , और मुझ से जुदा भी है. वो गुनहगार है मेरा और खुदा भी है.
Most Popular Romantic Shayari
ना भूले गैरो’ को भी कभी
फिर आप तो दिल में रहने हो
हमने तो आपको रब माना
भले आप बेगाना कहते हो |
Teri Mohabbat Shayari
तड़प रहीं हैं मेरी साँसें
तुझे महसूस करने को,
खुशबू की तरह बिखर जाओ
तो कुछ बात बने।
प्यार की कहानी शायरी
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन।
Awesome Romantic Shayari
ये मेरी मोहब्बत थी की दीवानगी की इंतिहा,
तेरे करीब से गुजर गया तेरे ही ख़यालो में!!
2 Line Mohabbat Shayari
यूँ तो शिकायते तुझ से सैंकड़ों हैं मगर , तेरी एक मुस्कान ही काफी है सुलह के लिये.
पहले प्यार की शायरी
जो कुछ भी मेरे पास में था
सब नाम आपके कर ही दिया
अब अपनी ये तक़्दीर रही
बदले में भले है गम. ही लिया I
Pyar Bhari Shayari
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा,
साँसों में साँस जगा जाऊँ,
तू कहे अगर इक बार मुझे,
मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।
Pyar Ki Shayari
आ भी जाओ मेरी आँखों के रूबरू अब तुम,
कितना ख्वावों में तुझे और तलाशा जाए।
पत्नी के लिए प्यार भरी शायरी
फ़ासले कब कम हुए है राबतो के बाद भी,
अजनबी थे, अजनबी है मोहब्बत के बाद भी!!
Romantic Shayari in English
![]() |
Romantic Shayari in English |
Love and Friendship..
Its a package of “feelings”,
Nobody can “Make it”,
Nobody can “Break it”,
Nobody can “Explain it”,
Only “I” and “You” can “feel it” .
Mohabbat SMS Shayari
Dukh me khushi ki wajah banti hai mohabbat,
dard me yado ki wajah banti hai mohabbat,
Jab kuch bhi acha nhi lagta duniya me,
Tab jeene ki wajah banti hai mohabbat.
Aa Bhi Jaao Meri Aankhon Ke Rubaru Ab Tum,
Kitna Khwabon Mein Tujhe Aur Talasha Jaye.
मेरा प्यार शायरी
Read Also : 100+ Best Hindi Shayari
Aaj socha ki sms kya bheju,
aap muskurain aisa paigam kya bheju,
koi phool to mujhe malum nahi,
jo khud gulshan ho use gulab kya bheju.
Pyar Wali Shayari
Chhed Aati Hain Kabhi Lab Ko Kabhi Rukhsaro Ko,
Tumne Zulfon Ko Bahut Sar Chada Rakha Hai.
Mohabbat Ghazal Shayari
Bharam Rakho Mohabbat Ka
Wafa Ki Shaan Ban Jao,
Kisi Par Jaan De Do Ya
Kisi Ki Jaan Ban Jao,
Tumhare Naam Se Mujhko
Pukaare Yeh Jahan Wale,
Main Ban Jayun Afsaana
Aur Tum Unwaan Ban Jaao.
प्यार करने वाली शायरी
Nazakat Le Ke Aankho Mein,
Woh Unka Dekhna Tauba,
Ya Khuda Hum Unhein Dekhein
Ke Unka Dekhna Dekhein.
Pyar Mohabbat Shayari
Meri Nigah-e-Shauk Bhi Kuchh Kam Nahi Magar,
Phir Bhi Tera Shabab Tera Hi Shabab Hai.
Mohabbat Ki Shayrai Hindi Me
Nahi Basti Kisi Aur Ki Surat Ab Inn Aankhon Mein,
Kaash Ki Humne Tujhe Itne Gaur Se Na Dekha Hota.
सच्चा प्यार की शायरी
Khidki Se Jhankta Hu Main, Sabse Najar Bacha Kar,
Bechain Ho Raha Hu, Kyu Ghar Ki Chhat Pe Aakar,
Kya Dhoondhta Hu, Jaane Kya Cheej Kho Gayi Hai,
Insaan Hu, Shayad Mohabbat Mujhko Ho Gayi Hai.
Pyar Bhari Shayari For Girlfriend
Kitabon Se Daleel Du,
Ya Khud Ko Samane Rakh Du,
Woh Mujhse Poochh Baitha Hai,
Mohabbat Kis Ko Kahte Hain?
2 Line Shayari On Mohabbat
Poochhte Hain Mujhse Shayari Likhte Ho Kyun,
Lagta Hai Jaise Ayina Dekha Nahi Kabhi.
पति पत्नी की प्यार भरी शायरी
Lakho Haseen Hain Iss Duniya Mein Teri Tarah,
Kya Karen Hamein To Teri Rooh Se Pyar Hai.
Pyar Wali Shayari in Hindi
Bahut Waqt Laga Hamein Aap Tak Aane Mein,
Bahut Fariyad Ki Khuda Se Aapko Paane Mein,
Kabhi Tum Yeh Dil Tod Kar Mat Jaana,
HumNe Umr Laga Di Aap Jaisa Sanam Paane Mein.
Ishq Mohabbat Shayari
Pahli Mohabbat Thi Aur Hum Dono Hi Bebas,
Woh Zulfein Sambhalte Rahe Aur Main Khud Ko.
प्यार की शायरी हिंदी में
Muddat Ke Baad Usne Jo Aawaz Di Mujhe,
Kadmon Ki Kya Bisaat Thi Saansein Thhahar Gayin.
Sacha Pyar Shayari
Achhi Surat Nazar Aate Hi Machal Jata Hai,
Kisi Aafat Mein Na Daal De Dil-E-Nashad Mujhe.
Shayari Of Ghalib On Ishq
Yeh Toh Nahi Ki Tum Sa Jahan Mein Haseen Nahi,
Iss Dil Ka Kya Karoon Yeh Behalata Kahin Nahi.
हिंदी शायरी प्यार की
Najare Mil Jayein Toh Pyaar Ho Jata Hai,
Palken Uth Jayein Toh Izhaar Ho Jata Hai,
Na Jane Kya Kashish Hai Aapki Chaahat Mein,
Ke Koyi Anjan Bhi...
Humari Zindagi Ka Hakdaar Ho Jata Hai.
Pyar Karne Wali Shayari
Tera Pyar Meri Zindgi Mein
Bahaar Le Kar Aaya Hai,
Tere Aane Se Pahle Har Din
Patjhad Hua Karta Tha.
Romantic Shayari Messages
![]() |
Romantic Shayari Messages |
ऐ बारिश जरा ठमके बरस,
जब मेरे यार आ जाये तो जामके बरस,
पहले ना बरस की वह आ न सके,
फिर इतना बरस कि वो जा न सके…
Ishq Shayari Two Line
नज़ाने क्यू रेत की तरह हाथो से निकल जाते है लोग,
जिन्हे हम ज़िंदगी समझ कर कभी खोना नहीं चाहते!!
दिल में रहने की इजाजत नहीं मांगी जाती, ये तो वो जगह है जहाँ कब्जा किया जाता है .
प्यार पर शायरी
शुक्र है कि ये दिल सिर्फ़ धड़कता है,अगर बोलता तो कयामत आ जाती.
Read Also : 100+ Best Friendship Shayari
2 Line Pyar Mohabbat Shayari
यह मेरे वस की बात नहीं
मेरी किस्मत में ही खोना है
हँसना तो कब के भूल चुके
अब सारी उम्र बस रोना है ।
Ishq Par Shayari
जब यार मेरा हो पास मेरे,
मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ,
जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना,
या रूह मैं उसकी बन जाऊँ।
प्यार का इजहार शायरी
खुद नहीं जानते कितनी प्यारे हो आप,
जान हो हमारी पर जान से प्यारे हो आप,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता,
कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो आप।
Pyar Par Shayari
बड़ी गहराई से चाहा है तुझे,
बड़ी दुआओं से पाया है तुझे,
तुझे भुलाने की सोचूं भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे.
Ishq Shayari in Urdu
मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है,
जो तू समझे तो मोती है, ना समझे तो पानी है!!
प्यार शायरी फोटो
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,जरा से भी चुके तो महोब्बत हो जायेगी.
Behad Pyar Shayri
यादों में रोज आ जाते हो
कभी पास भी मेरे आओ तो
ये दुनिया मुझको नहीं’ भाती
अपनी ही दुनिया में ले जाओ तो ।
Ishq Shayari in Hindi Font
आ जाओ किसी रोज तुम्हारी रूह मे उतर जाऊँ,
साथ रहूँ मैं तुम्हारे ना किसी और को नज़र आऊँ,
चाहकर भी मुझे छू ना सके कोई इस तरह,
तुम कहो तो यूँ तुम्हारी बाहों में बिखर जाऊँ।
प्यार दोस्ती की शायरी
हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर
अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो।
Pyar Sad Shayari
दूरिऑन बहुत है पर इतना समझ लो,
पास रहकर ही कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता,
तुम दिल के पास इतने हो की,
दूरियों का एहसास नहीं होता.
Ishq Wali Shayari
तेरी मोहब्बत से लेकर तेरे अलविदा कहने तक,
मेने सिर्फ़ तुझे चाहा है तुज़से कुछ नही चाहा!!
भोजपुरी प्यार शायरी
यूँ तो हर बात सहने का जिगर है ,बस एक तेरा नाम है जो मुझे कमजोर कर देता है .
Best Shayari On Pyar
यादो’ में रोज़ आ जाते हो
कभी पास भी मेरे आओ तो
ये दुनिया मुझको नहीं भाती
अपनी ही दुनिया मेँ ले जाओ तो I
Ishq Ki Shayari Hindi Me
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा,
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए,
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।
सचा प्यार शायरी
कुछ इस अदा से आज वो पहलू-नशीं रहे,
जब तक हमारे पास रहे हम नहीं रहे।
Sache Pyar Ki Shayari in Hindi
मेरा हर लम्हा चुरा लिया आपने,
आँखों को एक चाँद दिखा दिया आपने,
हमें ज़िन्दगी दी किसी और ने,
पर प्यार इतना देकर जीना सिखा दिया आपने.
Romantic Quotes in Hindi
![]() |
Romantic Quotes in Hindi |
हमे इंसान तो बना दिया मगर इंसानियत देना भूल गया,
खुद को हुमारा खुदा तो बता दिया मगर खुदाई करना भूल गया!!
प्यार का इजहार कि शायरी
मैंने गले में सारे ताबीज डाल के देखे हैं पर, जो तेरी यादों को रोक सके वो धागा मिला.
खुद की रहमत सारे संसार पर बरसे
मेरे हिस्से की रहमत मेरे यार पर बरसे
ऐ खुद मुझे कर देना पानी
अगर मेरा यार कभी प्यास से तरसे
Read Also : 100+ Best Dosti Shayari
Pyar Me Ladai Shayari
अब आ गए हो आप तो
आता नहीं कुछ याद,
वरना कुछ हमको आप से
कहना ज़रूर था।
Sad Ishq Shayari
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं...मैं ना रहूँ बस तू ही तू बन जाऊँ।
प्यार मोहब्बत की शायरी
पलकों को हमने जब भी झुकाया है,
बस एक ही ख्याल आया है,
जिस खुदा ने तुम्हे बनाया है,
तुम्हे धरती पे भेजके भला वो कैसे जी पाया है.
Pyar Shayari SMS
दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर,
हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर!!
Shayari On Ishq in Hindi
वक़्त को देखा हैं मैंने उड़ते हुए,अक़्सर जब तुमसे मुलाक़ात होती हैं.
मोहब्बत भरी शायरी
इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा
हर दिल दीवाना है तुम्हारा
लोग कहते हैं चाँद का टुकड़ा हो तुम
लेकिन हम कहते हैं चाँद टुकड़ा है तुम्हारा
Love Pyar Shayari
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा,
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा,
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए,
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा।
2 Line Ishq Shayari
मैं तमाम दिन का थका हुआ,
तू तमाम शब का जगा हुआ,
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर,
तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ।
मोहब्बत की शायरी
खुदा ने जब तुझे बनाया होगा,
एक सुरूर सा उसके दिल मे आया होगा,
सोचा होगा क्या दूंगा तोहफे मै तुझे,
तब जाके उसने मुझे बनाया होगा.
Pyar Pe Shayari
हर पल तुझे बस तुझे दुआओं मे माँगते हैं,
क्या करे क तुम्हारे सिवा माँगना नहीं आता!!
Dard E Ishq Shayari
ना जाने वो कौन सी डोर है, जो तुझ संग जुङी है.दूर जायें तो टूटने का ङर है, पास आयें तो उलझने का डर है.
मोहब्बत शायरी 2 लाइन
आ कि तुझ बिन इस तरह ऐ दोस्त घबराता हूँ मैं
जैसे हर शय में किसी शय की कमी पाता हूँ मैं
Ishq Pyar Mohabbat Shayari
चलते चलते राह में उन से मुलाकात हुई,
वो कुछ शरमाई फिर सहम सी गई,
दिल तो हमारा भी किया कि कह दे उनसे
अपने दिल की बात...
पर कम्बखत इस दिल की इतनी हिम्मत ही न हुई.
Funny Ishq Shayari
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।
इजहारे मोहब्बत शायरी
आप हमे भूल जाओ हमें कोई गम नहीं,
आप हमे भूल जाओ हमें कोई गम नहीं,
जिस दिन हमने आपको भुलाड़िया,
समझ लीजिएगा, इस दुनिया में हम नहीं.
Pyar Shayari English
ज़िंदगी में आ जाओ हमारी ज़िंदगी बन कर,
के तेरे बिन हमें ज़िंदा रहना नही आता,
Ishq Shayari With Images
कहने देती नही कुछ मूह से मोहब्बत तेरी,लब पर रह जाती हे आ के शिकायत तेरी.
New Romantic Shayari in Hindi
![]() |
New Romantic Shayari in Hindi |
वो बात करते हैं हमसे दूर जाने की
हम कोशिश करते हैं उन्हें अपना बनाना की
हर घडी इच्छा रहती है उन्हें बुलाने की
फिर वो क्यों कोशिश करते हैं हमे रुलाने की
Ishq Shayari in English
अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का,
बस इक निगाह पे ठहरा है फ़ैसला दिल का।
बेपनाह मोहब्बत शायरी
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा,
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा,
प्यार का हूँ प्यासा तेरे आगोश में सिमट जाऊॅंगा।
Pyar Bhari Shayari
कमाल की फुंकारी हैं
तुम में आए-जाना…..!!
वार भी दिल पर करते हो
और रेह्ते भी दिल में…..!!
Read Also : 100+ Best Sad Shayari
Adhura Ishq Shayari
तुझे चाहते है बे-इंतेहा पर चाहना नहीं आता,
ये कैसी मोहब्बत है कि हमें कहना नही आता,
मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी
आ मिलकर दुआ करे हमारे प्यार के लिए…. एक हाथ तेरा और एक हाथ मेरा हो.
Pyar Ke Liye Shayari
अगर अब हुई तो बस दिल लगी होगी
मोहब्बत तो बस वही थी जो मैंने उससे की
Bepanah Ishq Shayari
यार पहलू में है, तन्हाई है, कह दो निकले,
आज क्यूँ दिल में छुपी बैठी है हसरत मेरी।
Ishq Bhari Shayari
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
मोहब्बत वाली शायरी
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम.
Pyar Bhari Shayari in Hindi For Girlfriend
शायद मिल जाए तुझमे खुदा मुझे,
बड़ी हसरत से तुम्हें पूजता हूँ!!
Shayari On Ishq Wala Love
अब उठती नहीं हैं आँखें, किसी और की तरफ …पाबन्द कर गयीं हैं शायद, किसी की नज़रें मुझे.
Sachhe Ishq Ki Shayari
शक तो था के मोहब्बत में नुकसान होगा
यक़ीन ना था के सारा हमारा ही होगा
शायरी मोहब्बत भरी
मजा आता अगर गुजरी हुई बातों का अफसाना,
कहीं से तुम बयाँ करते, कहीं से हम बयाँ करते।
Pyar Bhari Shayari in Hindi Fonts
मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना।
हिन्दी मे प्यार की शायरी
जब वो हस्ते है तो रहा नहीं जाता,
जब वो रोते ह तो सहा नहीं जाता,
जी चाहता के गले से लगा लू,
पर जब वो पास होते है तो कुछ कहा भी नहीं जाता.
Best Dil Pyar Shayari
तुझमे छिपी मेरी तमाम खुशिया,
अपनी पूरी दुनिया तुम्हें मानता हूँ,
Ishq Me Barbad Shayari
“कुछ नहीं है ख़ास इन दिनों,
तुम जो नहीं हो पास इन दिनों…”
Pyar Shayari For Her
एक ना एक दिन कहीं ढून्ढ ही लूंगा तुझ को
ठोकरें ज़हर तो नहीं , के मैं खा ना सकू
Ishq Junoon Shayari
ये आलम शौक़ का देखा न जाये,
वो बुत है या ख़ुदा देखा न जाये,
ये किन नज़रों से तुम ने आज देखा,
कि तेरा देखना देखा ना जाये।
Thanks For Reading And Sharing Best Romantic Shayari | रोमांटिक लव शायरी. Must Check New Updates On Our Blog For Get Latest Hindi And Urdu Shayari.